अयोध्या दीपोत्सव में जगमगाए 5 लाख 84 हजार दीये, बना विश्व रिकॉर्ड
1 min read
News- Ayodhyaa
अयोध्या दीपोत्सव में जगमगाए 5 लाख 84 हजार दीये, बना विश्व रिकॉर्ड
दिनांक १३ नोव्हेम्बर २०२०
इस सालका अयोध्या दीपोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया I राम मंदीर निर्माण कार्य शुरू होने के बादका यह पहला दीपोत्सव है I सरयू नदी के तट पर शाम ढलते ही साढ़े पांच लाख से ज्यादा दीपों से राम की पैड़ी रोशन हो गई। चतुर्थ दीपोत्सव में जले पांच लाख 84 हजार 572 दीपों के साथ रामनगरी जगमग हो गई। अयोध्या में ‘दीपोत्सव’ समारोह ने सरयू नदी के तट पर 5,84,572 मिट्टी के दीपक जलाए जाने के बाद ‘तेल के सबसे बड़े प्रदर्शन’ के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। हेलिकॉप्टर से राम की पैड़ी के रामकथा पार्क में भगवान श्रीराम, सीताजी तथा लक्ष्मण के स्वरूप के उतरने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ तथा उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने स्वागत किया। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामारी के दौरान भी श्रीराम मंदिर का निर्माण संभव कर दिया है। अयोध्या के सपने को पूरा करने के लिए हम उनके आभारी हैं। संबोधन के बाद सीएम योगी राम की पैड़ी पर सरयू की आरती की। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर इस बार रामनगरी अयोध्या में दीपोत्सव पर पाबंदियां सख्त रहीं। भीड़ एकत्र न होने पाए इसके लिए रामनगरी में बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहा।
सौजन्य- दैनिक नयी दुनिया
==== + ====